वो समन्दर का साहिल
वो कागज़ की कश्ती ,
चले थे कहाँ से
कहाँ आ गए हैं ....
छूट चुका है किनारा कहीं ,
कि अब नज़र भी नही आता
कश्ती कब जहाज़ बन गयी ,
पता भी तो न चला ....
कि लहरों के थपेड़े खा-खाकर ,
लहरों में ही जीना सीख लिया ..!
वो कागज़ की कश्ती ,
चले थे कहाँ से
कहाँ आ गए हैं ....
छूट चुका है किनारा कहीं ,
कि अब नज़र भी नही आता
कश्ती कब जहाज़ बन गयी ,
पता भी तो न चला ....
कि लहरों के थपेड़े खा-खाकर ,
लहरों में ही जीना सीख लिया ..!
No comments:
Post a Comment